दूसरों की मदद करने वाले लोग सेक्स के मामले में सबसे आगे... - bhaskar Today

Breaking

bhaskar Today

हर खबर आप तक

loading...

Tuesday, March 14, 2017

दूसरों की मदद करने वाले लोग सेक्स के मामले में सबसे आगे...

LONDON:- दूसरों की मदद करने वाले और शालीनता से पेश आने वाले लोगों को मान-सम्मान तो मिलता ही है, लेकिन इस तरह के लोगों के बारे में एक अनोखी चीज पता चली हैं। वह यह कि ऐसे लोग अपनी पार्टनर के साथ संबंध बनाने के मामले में भी आगे होते हैं। एक नई स्‍टडी से पता चला है कि ऐसे लोग अपनी जिंदगी में ज्‍यादा सेक्‍स करते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्‍टडी ब्रिटिश जर्नल ऑफ साइकॉलजी में प्रकाशित हुई है। इस स्‍टडी का कहना है कि मदद करने वाले लोग बेडरूम में काफी सफल होते हैं और पुरुषों के मामले में ऐसा ज्‍यादा होता है। इसमें कहा गया कि बात चाहे किसी के साथ सेक्‍स संबंध बनाने की हो या फिर शादी के बाद सेक्‍सुअल लाइफ की, मदद करने वाले लोग ज्‍यादा सफल होते हैं।

इस स्‍टडी के लिए 800 लोगों पर सर्वे किया गया था। इन लोगों से रिलेशनशिप और वे लोगों की कितनी मदद करते हैं, इस बारे में सवाल पूछे गए थे। इसमें पाया गया कि जिन लोगों ने दूसरों की मदद की, उन्‍होंने अपनी जिंदगी में ज्‍यादा सेक्‍स किया। यह अपनी तरह की पहली ऐसी स्‍टडी है जिसके जरिए दूसरों की मदद करने और सेक्‍स संबंध बनाने के बारे में बताया गया है।

इस स्‍टडी में मदद करने के कई पैमाने थे। मसलन, चैरिटी देना, ब्‍लड डोनेट करना, सड़कों पर अनजान लोगों की मदद करना, क्‍लासमेट्स की मदद करना आदि।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here