उरई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रगौली में खेत पर काम कर रही किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने शोहदे को उसकी मौसी के घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेज दिया ।खेत में दबोच लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया
कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि रगौली गांव की एक किशोरी खेत में काम करने गई। जहां पड़ोसी युवक संदीप सिंह ठाकुर ने बुरी नीयत रखते हुए दबोच लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आये लड़की के चाचा को देखकर आरोपी बाइक और मोबाइल छोड़कर भाग निकला और मौसी के घर छिप गया।
पिता और भाई को दबाब बनाने के लिए हिरासत में लिया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्ता
री के लिए पिता और भाई को दबाब बनाने के लिए हिरासत में ले लिया। इसी बीच आरोपी के अपनी मौसी के घर छुपे होने की खबर मिलने के बाद कोतवाल पुलिस के साथ दबिश दी और आरोपी संदीप हिरासत में लेकर थाने ले आये।
मुकदमा दर्ज
कोतवाल ने बताया परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट व संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

No comments:
Post a Comment