दो जगहों से जाली नोट मिलने से सुरक्षा एजेंसियों की परेशानी बढ़ी.....
मालदा के स्टेशन रोड स्थित एक होटल से गिरफतार किये गये आरोपियों के नाम तालेब महम्मुद एवं गोलाम मुर्तजा है। इनका घर इंग्लिशबाजार थाना के बुधिया एवं कमलाबाडी गांव में है। पिछले 24 घंटे के भीतर शहर के दो जगहों से जाली नोट मिलने से सुरक्षा एजेंसियों की परेशानी बढ़ गयी है। इस घटना को लेकर एसबीआई बंगाल सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक पार्थ प्रतिम सेनगुप्त ने भी चिंता जाहिर की है।
दो हजार रुपये के नोट मिलने पर उसे अच्छी तरह से जरूर देखें.....
हालांकि उन्होंने कहा कि दो हजार रुपये के नोट का जाली तैयार करना इतना आसान नहीं है। हाथ में आते ही असली व नकली का फर्क तुरंत पता चल जाता है। असली नोट व नकली नोट के कागज में काफी अंतर है। असली नोट में आरबीआई के जो फीचर्स हैं, वह नकली नोट में नहीं है। इसका मतलब है कि जाली नोट तैयार करने वाले तकनीकी तौर पर काफी पीछे हैं। लेकिन आम लोगों को इसके प्रति सचेत रहना चाहिए। दो हजार रुपये के नोट मिलने पर उसे अच्छी तरह से जरूर देखें।
होटल से बरामद किये गये दो हजार रुपये के जाली नोट......
आईएनआई ने आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया है। होटल से बरामद किये गये जाली नोट दो हजार रुपये के हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा। इससे पहले शनिवार को 96 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किये गये थे।
आरोपी जाली नोट बाहर भेजने की तैयारी की में थे......
इसके साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था पुलिस का कहना हैदा स्टेशन रोड इलाके के एक होटल में जाली नोट होने के पता चलने के बाद एनआईए के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गयी। आरोपी जाली नोट बाहर भेजने की तैयारी की में थे। समय रहते आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

No comments:
Post a Comment