ये है एक ऐसी जगह जहां पर आप कर सकते हो खुलेआम सेक्स - bhaskar Today

Breaking

bhaskar Today

हर खबर आप तक

loading...

Tuesday, March 14, 2017

ये है एक ऐसी जगह जहां पर आप कर सकते हो खुलेआम सेक्स

NEW DELHI:- सेक्स के बारे में आज भी हमारे देश में कोई खुलकर बातें नहीं करता है। सेक्स की बातें करने पर यहां लोग इस कदर घूरते हैं कि मानो कोई संगीन अपराध कर दिया हो। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी देश है जहां सेक्स की बातें क्या, सेक्स करने पर भी कोई रोकटोक नहीं है। आज हम आपको उन्हीं देशों के बारे में बताएंगे जहां सेक्स करना वैध है।

1-ब्राजील शहर में आपको दुनिया की सबसे सुंदर महिलाएं देखने को मिल जाएंगी। इस शहर के बारे में कहा जाता है कि यहां कई टॉपलेस बीचेस और लीगल वैश्यालय हैं। यहां की जिंदादिली की वजह से कई फेस्टिवल्स भी रियो में देखने को मिलते हैं। ऐसे माहौल में लोगों को सेक्स के प्रति उदारता देखने को मिलती है। किसी भी फेस्टिवल के समय, ब्राजील की पार्टियों में खुब शराब और सेक्स देखने को मिलता है।



 2-नवादा का लासवेगास कैसिनाज के लिए पूरे विश्व में चर्चित है। यहां दुनियाभर से जुआरी आते हैं। कई भारतीय भी वैध तरीके से जुआ खेलने के लिए यहां आते हैं। यहां के बारे में कहा जाता है कि यहां एक फोन कॉलर पर वैश्याएं उपलब्ध हो जाती है।

 3-नेथरलैंड्स के एमस्टर्डम हर चीज को लेकर स्वतंत्रता है। यहां वैश्यावृत्ति तो वहां वैध है ही, साथ ही कई प्रकार के ड्रग्स भी दुकानों पर मिलते हैं। यहां सुरक्षित सेक्स के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाता है।

  4-मेक्सिको के तिजुआना शहर में वैश्यावृत्ति लीगल है और अमेरिकन डॉलर देकर आप कोई भी काम करवा सकते हैं। यही वजह है कि इस शहर में कैजुअल सेक्स को इतना बढ़ावा मिलता है। ऐसा कहा जाता है कि यहां पानी से ज्यादा शराब सस्ती है।  

5-थाइलैंड के पटाया शहर में सेक्स में खुलापन हैं। यहां लीगल वैश्यालय, न्यूड बीचेस, मसाज पार्लर, घंटों के हिसाब से होटल में आराम से मिल जाएंगे। पटाया में सेक्स करना बहुत सस्ता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here