इस एक गोली का सेवन करके करे सेक्स, हो जाएगी बहुत सारी मुश्किलों दूर - bhaskar Today

Breaking

bhaskar Today

हर खबर आप तक

loading...

Saturday, March 11, 2017

इस एक गोली का सेवन करके करे सेक्स, हो जाएगी बहुत सारी मुश्किलों दूर

लंदन। हमारे समाज में आमतौर पर पुरुष प्रधान सोच हर तरफ नजर आती है। बंद कमरे में होने वाली बातों में भी इस वर्चस्ववादी सोच की झलक देखने को मिलती है। यही वजह है कि शारीरिक संबंध बनाते समय भी हर सावधानी के लिए लड़कियों-महिलाओं को ही बरतना होता है। शुरुआती दौर में अनचाहे गर्भ से बचने की दवाइयां भी महिलाओं के लिए ही बनी हैं। लेकिन, वैज्ञानिकों ने अब अनचाहे गर्भ से बचने के लिए पुरुषों के लिए भी गर्भ निरोधक गोलियां बनाईं हैं।

इस खोज के बाद तय हो गया है कि अनचाहे गर्भ से बचने के लिए सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी गर्भ निरोधक गोलियां ले सकेंगे। ये गर्भ निरोधक गोलियां पुरुषों के स्पर्म को कुछ दिनों के लिए निष्क्रिय बना देगी। यह गोली कुछ दिनों के लिए पुरुषों को बांझ भी बना देगी, जिससे गर्भ ठहरने की संभावना भी खत्म हो जाएगी।

Wolverhampton University के शोधकर्ताओं के अनुसार, 'तेजी से काम करने वाले इस गर्भ निरोधक को शारीरिक संबंध बनाने से कुछ मिनट पहले भी लिया जा सकता है। यह गर्भ निरोधक पुरुषों के स्पर्म को फर्टाइल होने से भी रोक देगा और साथ ही साथ गोली स्पर्म को घूमने से पूरी तरह रोक देगी।' उन्होंने पुर्तगाली वैज्ञानिकों के साथ मिलकर Cell-Penetrating Peptide बनाया है।

इस प्रोजेक्ट के प्रमुख प्रोफेसर जॉन हॉवल बताते हैं, यदि आप अपने हेल्दी स्पर्म में हमारे कंपाउंड को मिलाते हैं, तो कुछ मिनट के भीतर आप देखेंगे कि स्पर्म मूव नहीं कर रहा है। वह एकदम स्थिर है। यह परिणाम सच में चौंकाने वाला है।

गौरतलब है कि पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोलियों की यह परियोजना अभी अपने परीक्षण के चरण में है। उम्मीद की जा रही है कि 2021 तक यह दवा मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी।

हालांकि, एंजलिया रस्किन यूनिवर्सिटी के अध्ययन की मानें तो पुरुष ये दवा लेंगे, इस पर विश्वास करना महिलाओं के लिए काफी मुश्किल होगा। इस दवा के आ जाने के बाद भी महिलाएं सौ फीसद निश्चिंत नहीं रह सकती क्योंकि उनके हिसाब से सेक्स के मामले में पुरुषों पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होगा।

इस दवा का सबसे ज्यादा फायदा उन महिलाओं व लड़कियों को होगा, जो स्वास्थ्य कारणों से गर्भनिरोधक गोलियां लेने से परहेज करती हैं और इस कारण शारीरिक संबंध बनाते समय चरम सुख का आनंद भी नहीं उठा पाती हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here