जब इस शख्स ने लगवाया कृत्रिम पेनिस, तो लगी महिलाओ की लाइन... - bhaskar Today

Breaking

bhaskar Today

हर खबर आप तक

loading...

Thursday, March 9, 2017

जब इस शख्स ने लगवाया कृत्रिम पेनिस, तो लगी महिलाओ की लाइन...

इडिनबर्ग। स्कॉटलैंड के रहने वाले मुहम्मद आबाद आजकल चर्चाओं में हैं। इसकी वजह ये है कि उनके पास रोजाना सैकडों महिलाओं के मैसेज और फोन आ रहे हैं। ये सब उनके साथ एक रात के लिए सोना चाहती हैं। खास बात ये है कि आबाद का निजी अंग कृत्रिम, यानि एक सर्जरी के बाद लगाया गया है।


 44 साल के आबाद महज छह साल के थे, जब उन्होंने एक भंयकर हादसे में अपने पेनिस को गंवा दिया। इस घटना के बाद आबाद बड़े हुए लेकिन शारीरिक सबंध बनाना उनके लिए संभव नहीं था। आखिरकार डॉक्टरों ने लंबे इलाज और कई सर्जरी करने के बाद उनको कृत्रिम पेनिस लगा दिया। जिससे वो शारीरिक संबंध भी बना सकते हैं।


आखिरकार, 2012 में पहली बार आबाद ने एक सेक्स वर्कर के साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिन एक-दूसरे के साथ रहने के बाद जब आबाद ने इस महिला के साथ संबंध बनाए तो ये डॉक्टरों के लिए भी दिलचस्पी का विषय बना। 118 बार के ऑपरेशन के बाद कृत्रिम अंग लगाए जाने के बाद आबाद की सेक्स लाइफ डॉक्टरों के बीच भी चर्चा में रही है लेकिन पिछले कुछ समय से आबाद को एक नया अनुभव हो रहा है।

महिलाएं चाहती हैं कृत्रिम पेनिस का अनुभव 
दरअसल कई महिलाएं लगातार आबाद को सेक्स करने के लिए ऑफर दे रही हैं। आबाद लगातार ऑनलाइन चैटिंग और फोन पर इस तरह के मैसेज पा रहे हैं, जिनमें महिलाएं एक रात के लिए उनके साथ सोने की गुहार लगा रही हैं। आबाद का इस बारे में कहना है कि कई महिलाओं ने मैसेज करके कहा है कि वो कृत्रिम पेनिस से सेक्स का अनुभव करना चाहती हैं, क्योंकि ये अपने आप में एक नया अनुभव होगा।


कई महिलाएं इसलिएं भी आबाद को मैसेज कर उनके साथ सेक्स करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि बायोनिक पेनिस से आबाद घंटों तक सेक्स करते रहेंगे। वहीं आबाद का कहना है कि वो 44 साल के हो चुके हैं और अब एक जीवनसाथी को तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अब एक लड़की की तलाश है, जो पूरी उम्र मेरे साथ रहे। आबाद ने कहा कि मैंने माता-पिता को ही अपने लिए दुल्हन ढूंढ़ने की बात कही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here