NEW DELHI:- महिलाओं को हमेशा अपने पार्टनर से यही शिकायत रहती है के वो अपने प्यार का इज़हार नहीं करते, उनकी सबसे बड़ी परेशानी यही होती है के वो अपने बॉय फ्रेंड को आई लव यू कहती हैं पर वो उसका जवाब ही नहीं देते।
ये ज़रूरी नहीं है के हर किसी के साथ ऐसा होता है, लेकिन अक्सर ऐसा सुनने को मिलता है, कई बार लड़कियां इस के आधार पर अपने पार्टनर को जज करना शुरू कर देती हैं,जो आपके रिश्ते के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है। ऐसी स्थिति में ये समझना बेहद ज़रूरी है के कैसे अलग अलग तरीके से अपने प्यार का इज़हार करें,
ये कुछ ऐसी बातें हैं जिनकी वजह से पुरुष अपना प्यार का इज़हार करने से कतराते हैं,
1. बहुत बार ऐसा हो जाता है के पुरुष अंजान लोगों के बीच घिरे होने की वजह से अपने प्यार का इज़हार नहीं कर पाते। वो अपनी पर्सनल लाइफ को किसी के सामने शेयर नहीं कर पाते।
2 . कई सारे पुरूषों को ऐसा भी लगता है के प्यार तो है ही बार बार आई लव यू कह देने से क्या हो जाता है।
3 . कुछ पुरुषों के मन में ये बात होती है के बार बार कहने से इन मैजिकल वर्ड्स की कीमत कम हो जाती है।


No comments:
Post a Comment