सेक्स लाइफ को रोमांचित बनाने के लिए करे शॉवर सेक्स! - bhaskar Today

Breaking

bhaskar Today

हर खबर आप तक

loading...

Tuesday, March 7, 2017

सेक्स लाइफ को रोमांचित बनाने के लिए करे शॉवर सेक्स!


इन दिनों हमारा लाइफस्टाइल इतना बिज़ी हो गया है कि सेक्स के लिए वक्त निकलना भी मुश्किल हो चुका है। घंटों तक ऑफिस में काम करना, बच्चों को संभालना, घर की ज़िम्मेदारियां और इन सबसे जुड़ा तनाव सेक्स लाइफ पर काफी असर डालता है।




थोड़े से बदलाव लाकर सेक्स लाइफ को फिर से एक्साइटिंग बनाया जा सकता है। अगर आपको रात को सेक्स के लिए वक्त नहीं मिलता तो क्या हुआ, सुबह भी ये मुमकिन है। जी हां और यह एक्साइटमेंट आप शावर सेक्स से वापस पा सकते हैं। यह सेक्स आपके लव लाइफ को और भी रोमांचित कर देगा।


पानी में नजदीकियां बढ़ाना आपको वाकई मजेदार लगेगा। स्टडीज भी बताती हैं कि पुरूषों के टेस्टोरेस्टोरोन लेवल सुबह के वक्त पीक पर होते हैं, शायद इसी वजह से पुरूष जब सुबह उठते हैं तो उन्हें इरेक्शन होता है।

आप अगर शावर सेक्स का मजा उठाना चाहते हैं तो बाथरूम में नेचुरल सोप और स्पंज रखें। शावर सेक्स न सिर्फ आपका दिन उत्साह और उमंग से भर देगा बल्कि पानी की बचत भी हो जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here