सेक्‍स सिक्रेट: इन जगहों पर अमेरिकन करना चाहते हैं पार्टनर के साथ सेक्‍स, जानिए... - bhaskar Today

Breaking

41284_1_home_big+%25281%2529

हर खबर आप तक

loading...

Saturday, March 11, 2017

सेक्‍स सिक्रेट: इन जगहों पर अमेरिकन करना चाहते हैं पार्टनर के साथ सेक्‍स, जानिए...

images+%25281%2529
नयी दिल्‍ली। एक नये सर्वे से ये पता चला है कि अमेरिका के लोगों में कई अनोखी और अदभुत सेक्‍सुअल फैन्‍टसी होती है लेकिन इसे कुछ लोग ही जाहिर कर पाते हैं। नेशनल ऑर्गजम डे को सेलिब्रेट करते हुए कंडोम निर्माता कंपनी ड्यूरेक्‍स ने अपने एक सर्वे का परिणाम घोषित किया है जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है।  

980185-1_l


एक खबर के मुताबिक अमेरिका के रहने वाले बहुत से लोगों ने इस बात को स्‍वीकार किया है कि वो सेक्‍स के दौरान फौरन चरम पर पहुंच जाना चाहते हैं। वहीं 30 प्रतिशत लोगों का कहला है कि वो कामोन्‍माद तक पहुंचने की फैंटसी को लेकर एक प्‍लान के तहत चलते हैं। मगर मजेदार बात ये है कि सिर्फ 5 प्रतिशत लोगों ने इस बात को स्‍वीकार किया है कि वो वास्‍तव में चरम-आनन्‍द तक पहुंचते हैं।
Copy-of-FB-sex-during-your-period-1200x628





इसके अलावा 28 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि ऑफिस में सेक्‍स करना उनकी फैंटसी है, 22 प्रतिशत लोगों ने कमरे में और 15 प्रतिशत लोगों ने लाइब्रेरी में सेक्‍स करना अपना फैंटसी बताया है। 

images





ड्यूरेक्‍स के सर्वे रिपोर्ट की मानें तो एक हैरान करने वाला परिणाम भी सामने आया है। 3 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो कब्रिस्‍तान में सेक्‍स करना चाहते हैं। पब्‍लिक ट्रांसपोर्ट में सेक्‍स के आनंद का अनुभव लेने को अमेरिकन ज्‍यादा अपीलिंग मानते हैं। 
sex_canoe_kayak



10 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वो सब-वे में सेक्‍स का अनुभव लेने चाहते हैं तो 16 प्रतिशत टैक्‍सी की बैक सीट पर। वहीं कुछ अमेरिकन सेक्‍स का मजा घर के अलग-अलग हिस्‍सों में लेना चाहते हैं। 

relationship


लगभग 54 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वो बाथरूम में झरने के नीचे सेक्‍स करने के दौरान वो ज्‍यादा वाइल्‍ड हो जाते हैं जबकि 35 प्रतिशत का कहना है कि वो किचन में सेक्‍स करना पसंद करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad