पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा - bhaskar Today

Breaking

bhaskar Today

हर खबर आप तक

loading...

Saturday, March 4, 2017

पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा

नई दिल्ली। स्वरूप नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब की 2019 बोतल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मनोज व विजय के रूप में हुई है। दोनों दतोली हरियाणा रहने वाले है। पुलिस ने ईको गाड़ी जब्त कर केस दर्ज कर लिया है।


फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। स्वरूप नगर थाना एसएचओ बीआर मीणा के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस ली गार्डन के पास सर्विस रोड पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस बीच एक ईको गाड़ी में सवार दो लोग पुलिसकर्मियों को देखकर फरार होने की फिराक में थे। जांच कर रहे एसआई रणबीर और कांस्टेबल जगबीर ने दोनों को तुरंत जाकर रोका और गाड़ी की जांच की।


गाड़ी में हरियाणा मार्का शराब की 2019 बोतल मिली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि होली के मौके पर शराब दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में बेचने के लिए लाये थे। फिलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे है। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here