OMG: पिछले 30 सालों से सिर्फ चाय पर जिंदा है यह महिला - bhaskar Today

Breaking

bhaskar Today

हर खबर आप तक

loading...

Monday, March 6, 2017

OMG: पिछले 30 सालों से सिर्फ चाय पर जिंदा है यह महिला


Image result for चाय पीकर जिंदाबिहार। आपने अक्सर सुना होगा कि इंसान कई सालों तक पत्थर या कांच खाकर जिंदा रह गया। लेकिन कभी आपने सुना है कि कोई इंसान सिर्फ चाय पीकर जिंदा रह सकता है। वो भी एक-दो साल नहीं बल्कि 30 सालों तक। जी हां सुनकर आपको भले ही यकीन ना हो लेकिन ये हकीकत है। 

बिहार के हाजीपुर में रहने वाली एक महिला पिछले 30 सालों से सिर्फ चाय पर जिंदा है। आप इसे कुदरत का करिश्मा कहे या कुछ और लेकिन एक महिला ने अपने पति की मौत के बाद लगातार 30 साल तक अन्न जल त्याग दिया और केवल चाय पर अपने को जिंदा रखा। 

केवल चाय पर जिंदा रखने की इस मिसाल पर आसपास के लोग महिला को चाय वाली चाची और दादी के नाम से पुकारते हैं। हाजीपुर से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर रामपुर नाम का एक गांव है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here