दहेज के लिए पत्नी की लाठियों से पीटकर हत्या
'जोधपुर। संभाग के जालोर जिले के रानीवाड़ा थाना क्षेत्र के मालवाड़ा गांव में शुक्रवार रात्रि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतका के पीहर पक्ष ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करवाया है।
पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है। पुलिस ने बताया कि दो बेटियों के साथ यह दंपती खेती-बाड़ी कर गुजारा कर रहा था। रात्रि में दोनों के बीच मारपीट हुई। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को रानीवाड़ा अस्पताल ले गई। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
चिकित्सक के अनुसार सिर मुंह और पैरों पर अधिक चोट के कारण महिला का बहुत रक्त बह गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

No comments:
Post a Comment