प्रवेश करते ही हो जाता क्लाइमैक्स, एंजॉय नहीं कर पाते - bhaskar Today

Breaking

bhaskar Today

हर खबर आप तक

loading...

Wednesday, March 15, 2017

प्रवेश करते ही हो जाता क्लाइमैक्स, एंजॉय नहीं कर पाते

सवाल: मेरी गर्लफ्रेंड की उम्र मुझसे ज्यादा है। जब भी मैं उसके साथ सहवास करता हूं तो प्रवेश करते ही मैं डिस्चार्ज हो जाता हूं और हम एंजॉय नहीं कर पाते। जब पहली बार ऐसा हुआ तो उसने कहा कि कोई बात नहीं है, लेकिन जब यही बार-बार होने लगा तो वह फ्रस्ट्रेट रहने लगी। क्या करूं?

एक पाठक
आपकी समस्या और उम्र का कोई ताल्लुक नहीं है। साथ ही यह भी जान लें कि मोहब्बत और सहवास की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है। दूसरी बात, आपका कहना है कि प्रवेश करते ही तुरंत आप चरम (क्लाइमैक्स) पर पहुंच जाते हैं। ऐसी स्थिति में बेहतर यही होगा कि आप प्रवेश से पहले यानी फोरप्ले में ही अपने पार्टनर को एक या दूसरी तरह से क्लाइमैक्स का अहसास करा दें। उनको संतुष्ट हो जाने के बाद ही आप प्रवेश करें।


 ध्यान रखें कि अहम चीज संतोष है, सहवास नहीं। सच तो यह है कि कई बार यह चिंता (मैं अपनी पार्टनर को संतुष्ट कर पाऊंगा कि नहीं) खत्म होने के बाद कुछ लोगों का कॉन्फ़िडेंस बढ़ जाता है और लोग अपने आप ही इसे लंबा खींच लेते हैं। दरअसल, एक ही अवस्था में व्यक्ति का चिंतित और उत्तेजित होना नामुमकिन है। 

फिर भी अगर आप इसमें कामयाब नहीं होते हैं तो डिपॉक्सिटिन (Dapoxetine) 30mg की दो गोली सहवास के 1 घंटे पहले 1 गिलास पानी के साथ लें या फिर Paroxetine (परऑक्सिटिन) 20mg की एक गोली सहवास के 4 घंटे पहले लें। इन दवाइयों को लेने के बाद ज्यादातर लोग सहवास लंबा खींच पाते हैं।

नोट: कोई भी दवाई अपने डॉक्टर की सलाह से ही लें। यहां दवाइयों के जेनरिक नाम दिए गए हैं। बाजार में ये दवाइयां अलग-अलग ब्रैंड नाम से मिलती हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here