पाकिस्तान के इस रेस्टोरेंट में पिज्जा सर्व कर रही है रोबोट वेटर - bhaskar Today

Breaking

bhaskar Today

हर खबर आप तक

loading...

Sunday, March 5, 2017

पाकिस्तान के इस रेस्टोरेंट में पिज्जा सर्व कर रही है रोबोट वेटर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की छवि हमारे यहां एक कट्टरपंथी, तकनीक से दूर रहने वाले देश के तौर पर है। लेकिन आज इस पाकिस्तान की जो छवि हम आपको दिखाने जा रहे है उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। जी हां पाकिस्तान की इस तस्वीर को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ये तस्वीरे है पाकिस्तान के मुल्तान के एक रेस्टोरेंट की। पाकिस्तान के मुल्तान स्थित इसरेस्टोरेंट में सुंदर-सुंदर रोबोट वेटर का काम करती है।

रोबोट सर्व करती है खाना पाकिस्‍तान के इस पिज्‍जा शॉप में रोबोट ऑर्डर सर्व करती है। रेस्टोरेंट में रोबोट वेटर बकायदा ग्राहकों की टेबल तक जाकर उन्‍हें उनका मनपसंद पिज्‍जा सर्व करती है। इस रोबोट के रास्‍ते में अगर कोई व्‍यक्‍ति आ जाए तो यह उसके हटने के बाद ही आगे बढ़ती है। लोगों की लगी भीड़ इस रेस्टोरेंट में लोगो खाना खाने से ज्यादा इस रोबोट को देखने के लिए आ रहे है। यहां लोगों की लंबी-लंबी लाइन लग रही है। यहां आए लोग रोबोट से अपने ऑर्डर लेने का इंतजार कर रहे है। हाईटेक सेंसर्स से लैस होने के कारण यह इंसानों की तरह से चलती फिरती और काम करती है। 



पाकिस्तान की पहली रोबोट वेटर मुल्तान के रेस्टोरेंट में रोबोट वेटर द्वारा खाना सर्व करने की खबर सुनकर लोग दूर-दूर से यहां आते है। ये पाकिस्‍तान की यह पहली रोबोट वेटर है, जो लोगों को खाना सर्व कर रही है। सबसे खास बात ये है कि इस रेस्टोरेंट के मालिक के बेटे ने खुद ही यह रोबोट बनाया है। पाकिस्‍तान की नेशनल यूनीवर्सिटी ऑफ साइंस और टेक्‍नोलॉजी से ग्रैजुएट सय्यद उसामा अजीज ने इसे तैयार किया है। 8 महीनों की कड़ी मेहनत और करीब 4 लाख रुपए खर्च करके सय्यद उसामा ने इसे तैयार किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here