पोर्न स्टार : मुझे बहुत दर्द हो रहा था, लेकिन टीम रुकी नहीं, वो करते रहे... - bhaskar Today

Breaking

41284_1_home_big+%25281%2529

हर खबर आप तक

loading...

Monday, March 13, 2017

पोर्न स्टार : मुझे बहुत दर्द हो रहा था, लेकिन टीम रुकी नहीं, वो करते रहे...

NEW DELHI:- पोर्न फिल्मों को दुनिया भर के हर कोने से देखा जाता है। इन फिल्मों में जवान, हसीन और खिलखिलाती सेक्सी लड़कियों को स्क्रीन पर सेक्स करते देखना बहुत से लोगों को राहत पहुंचाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि स्क्रीन पर राजी-खुशी सेक्स करने वाली इन लड़कियों की असल हालत क्या होती है। उन लड़कियों के बारे में न तो लोग जानते हैं और न जानना चाहते हैं।

addicted

लेकिन हाल ही में एक जापानी पॉर्न स्टार साकी कोजाई ने इसकी सच्चाई बयां की है। 6 साल पहले टोक्यो की सड़क पर जब एक मॉडल स्काउट ने उन्हें जॉब ऑफर दिया, तो साकी को लगा कि उनका ख्वाब पूरा होने वाला है, पर ये झांसा था। तब साकी महज 24 साल की थीं और प्रमोशनल वीडियो में काम मिलने की बात उनसे कही गई थी। शुरुआत में साकी ने एक्साइटमेंट में कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया, लेकिन बाद में पता कि धोखा हुआ है और नतीज कि आज वो पॉर्न स्टार हैं।



30 साल की साकी अब उन लड़कियों में शामिल हैं, जो पॉर्न के डरावने साए से बाहर आकर आवाज उठा रही हैं। वो खुलकर बोल रही हैं कि वो अपनी मर्जी से पॉर्न इंडस्ट्री में नहीं गईं, बल्कि उन्हें जबरन धकेला गया था। जापान की पॉर्न इंडस्ट्री सैकड़ों बिलियन डॉलर की है, लेकिन पैसा आखिरी सच नहीं होता, कॉन्ट्रैक्ट साइन करते समय साकी को ये भी नहीं पता था कि जो कंपनी उन्हें काम दे रही है, वो कोई मॉडलिंग एजेंसी नहीं है. जॉब के पहले दिन उन्हें उनका काम पता चला तो कैमरे के सामने सेक्स करना है।
10377c44-743b-40f0-ad59-05538de4ab9f

साकी ने बताया कि पहली पोर्न मूवी में ‘मैं अपने कपड़े नहीं उतार पाई. मैं सिर्फ रोए जा रही थी, लेकिन वहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं था. मेरे आस-पास खड़े 15-20 लोग मेरे कपड़े उतारने का इंतजार कर रहे थे। इस धंधे में धकेली गई कोई भी लड़की ऐसे हालात में ‘न’ नहीं कह पाती.’ जापानियों में पॉर्न फिल्मों का बहुत क्रेज है. पॉर्न को लेकर उनका ऐटीट्यूड बहुत ही लिबरल है, लेकिन पॉर्न इंडस्ट्री के डरावने चेहरे पर शायद ही कभी बात होती है। पॉर्न आर्टिस्ट्स के नाम के आगे स्टार जरूर लगा होता है, पर उनकी जिंदगी में अंधेरे के सिवा कुछ नहीं होता। हम सलमान खान और सनी लियोनी को स्क्रीन पर देखते हैं और उन्हें छींक आने तक की खबर होती है हमारे पास, लेकिन, पॉर्न इंडस्ट्री की लड़कियों को इंसान समझा ही नहीं जाता।
Saki-Kozai1_061016-074544-600x314
साकी ने अपनी दास्तां बयां करते हुए बताया कि लड़कियों से उनकी मर्जी के खिलाफ ब्रूटल सेक्स करवाया जाता है। इसे लेकर इंडस्ट्री ने बिना शर्त माफी भी मांगी थी. जापान में अक्सर ऐसे एजेंट गिरफ्तार होते रहते हैं जो लड़कियों से जबरन पॉर्न फिल्में करवाते हैं। साकी की तरह उन लड़कियों को भी लगता है कि वो मॉडलिंग करने जा रही हैं, लेकिन स्टारडम के लालच में धोखा खा जाती हैं।

साकी की तरह एक और लड़की ने भी अपनी कहानी बताई, जिसे उसका काम बताए बिना कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया गया था. उसने बताया, ‘एजेंसी महीनों तक मुझे राजी करने की कोशिश करती रही. मेरे पास कोई रास्ता नहीं था. जब मैंने किया तो मुझे बहुत दर्द हुआ, लेकिन प्रोडक्शन टीम रुकी नहीं. वो अपना काम करते रहे.’

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad