सावधान हो जाओ आशिको, KISS से पहले भूलकर भी ना करना ये काम... - bhaskar Today

41284_1_home_big+%25281%2529

हर खबर आप तक

loading...

Monday, March 13, 2017

सावधान हो जाओ आशिको, KISS से पहले भूलकर भी ना करना ये काम...

NEW DELHI:- प्यार में रोमांस ही नहीं केयर की भी जरूरत होती है और इसे जाहिर करने का सबसे बेहतरीन तरीका है पार्टनर को प्यारा सा 'किस'।  यह एक अनोखा अहसास है जिसमें आप बेपरवाह होकर डूब जाना चाहते हैं। लेकिन सबसे जरुरी बात यह है कि किस करते वक्त आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। एक अच्छा किस रिश्तों को मजबूत करता है।

5-suck-kiss

किस करते वक्त ये सावधानियां बरतेंगे तो पार्टनर खुश रहेगा। बोरिंग, उत्साह हीन किस करने से बुरा कुछ नहीं हो सकता। अगर आप किस करते वक्त ढीले पड़ जाते हैं, तो इसका मतलब आपको किस में कोई दिलचस्पी नहीं। ऐसा दिखाने से आपकी पार्टनर बुरा मान जाएगी।

16-1421380677-27-1372300050-kiss

आप किस तरह लड़की को किस करते है, इससे वो समझ जाती है कि आप कैसे प्यार करेंगे। बेहतर होगा लड़की के लिप्स को चबाए नहीं और ना ही होठों को काटें। ऐसा करने से लड़की की सारी उत्तेजना धीमी पड़ जाती है। किस करते वक्त बहुत ज्यादा जुबान का इस्तेमाल ठीक नहीं होता। इसलिए अगर आप ऐसा करते हैं तो आदत सुधार लीजिए।

kiss_092412012013_879146_large


किस करते वक्त बट को न पकड़े
images
ये हरकत आपकी पार्टनर का मूड खराब कर सकती है। किस के पहले 30 सेकेंड में जुबान का बिलकुल इस्तेमाल नहीं करें। भूल कर भी अपनी गर्लफ्रेंड को किस करते वक्त उसकी बट को पकड़ने की कोशिश न करें। खासकर अगर आपका रिश्ता नया नया है। ऐसा करने से आपको किस भले ही न मिले, थप्पड़ जरूर मिल सकता है।

problem

किस सिर्फ होठों पर ही करिए उसके मुंह को अपनी जीभ से चाटना बेहद गंदा महसूस करा सकता है। सबसे बड़ी गलती जो लड़के करते हैं वो है किस के लिए हड़बड़ी। किस करने के तरीके से ज्यादा जरूरी होता है किस करने का सही वक्त। सरप्राइज करने के लिए ऐसी भी किस न कर बैठे कि बेचारी लड़खड़ा जाए। तो सही मौका देखकर किस करें और उसे स्पेशल फील कराएं तो ज्यादा बेहतर होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad