- bhaskar Today

Breaking

bhaskar Today

हर खबर आप तक

loading...

Saturday, March 4, 2017

भारी पड़ा लिफ्ट देना, विवाहिता की हत्या




जयपुर। सालासर जा रहे परिवार पर सादुलशहर के खैरुवाला के पास दो अज्ञात लोगों ने हमला कर 30 वर्षीय महिला राजबाला की गला रेतकर हत्या कर दी और उसके पति जसवंत मेघवाल को घायल कर दिया।


राजकीय चिकित्सालय में उपचारधीन अलीपुरा निवासी जसवंत मेघवाल (35) ने बताया कि शुक्रवार रात वह अपनी ससुराल नूरपुरा आया था। यहां से वह अपनी पत्नी राजबाला, एक वर्षीय पुत्र व सास परमेश्वरी देवी के साथ करीब 10 बजे सालासर के लिये रवाना हुआ। हाथियांवाली-खैरुवाला के बीच दो जन मिले। सास के कहने पर उसने दोनों को कार में बैठा लिया।


कुछ दूरी पर चलते ही दोनों ने उस पर हमला कर दिया। किसी तरह वह कार रोककर खेतों की तरफ भागा और अपने किसी परिचित को फोन किया। पुलिस ने बताया कि हमले में राजबाला की गला रेतकर हत्या की गयी। एक वर्षीय बालक सुरक्षित मिला। मौके से मृतका की मां परमेश्वरी देवी व हमलावरों का पता नहीं चला। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here