बच्चो को स्कुल में पढा रहा था कि- kiss, रेप, और सेक्‍स कैसे करें - bhaskar Today

Breaking

bhaskar Today

हर खबर आप तक

loading...

Thursday, March 9, 2017

बच्चो को स्कुल में पढा रहा था कि- kiss, रेप, और सेक्‍स कैसे करें

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में एक मिशनरी स्‍कूल के लाइब्रेरियन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसपर आरोप है कि वो कक्षा पांच के बच्‍चों को किस कैसे करें, रेप कैसे करें और सेक्‍स कैसे करें जैसी भद्दी चीजें सिखा रहा था।

बच्‍चों के पैरेंट्स को जब इस बात का पता चला तो उन लोगों ने इसकी शिकायत की जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई है। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक दो बच्‍चों के माता-पिता स्‍कूल मैनेजमेंट से क्‍लास में लाइब्रेरियन के आपत्तिजनक व्‍यवहार और अश्‍लीलता की शिकायत की। 



स्‍कूल के प्रिसिपल को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्‍होंने लाइब्रेरियन से पूछा। पूछे जाने पर उसने गलती कबूल की। लाइब्रेरियन को फौरन स्‍कूल से बर्खास्‍त कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here